कैलाश माली केकड़ी कल दिनांक 24 दिसंबर 2025 को sir को लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की मीटिंग है काजीपुरा स्टेडियम केकड़ी में,समय 3.15 बजे जिसमें हमारे लोक प्रिय विधायक महोदय शत्रुघ्न जी गौतम रहेंगे , देहात भाजपा जिलाध्यक्ष जीतमल जी भी रहेंगे अतः आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि आप सभी पधारे। सभी बुथ अध्यक्षों और मंडल पदाधिकारीयों शक्ति केंद्र संयोजक पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य पूर्व पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और सभी मंडल के कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप सभी कल जरूर जरूर पधारे यह जानकारी सत्यनारायण गुर्जर मण्डल अध्यक्ष भाजपा ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा ने दी
Post a Comment