⚡ ब्रेकिंग News

केकड़ी शहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 150 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त, स्विफ्ट कार सीज

 कैलाश माली केकड़ी पुलिस थाना केकड़ी शहर ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए 150.640 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नंबर RJ 49 CA 9546 को भी जब्त किया गया।पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी राजेश कुमार मील एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जयपुर रोड स्थित ग्राम कल्याणपुरा धुवालिया के पास कार्रवाई की।सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर 7 प्लास्टिक कट्टों में भरा डोडा पोस्त मिला, जिसका कुल वजन 150.640 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ व वाहन को जब्त कर प्रकरण संख्या 01/2026 धारा 8/15(ग) एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया। प्रकरण का अनुसंधान थाना केकड़ी सदर को सौंपा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी हैसराहनीय भूमिका कुसुमलता मीणा, पु.नि., थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर राजेश, हैड कांस्टेबल 389, थाना केकड़ी सदर (विशेष योगदान)रामराज, कांस्टेबल पंकज, कांस्टेबल तेजमल, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल महेंद्र, कांस्टेबल दिनेश, कांस्टेबल विवेक कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल का सहयोग रहा



Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...