नगर कार्यकारिणी का विस्तार, जितेंद्र चौहान नगर प्रमुख मनोनीत
पाली में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के पाली जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ ज्योतिबा फूले सर्किल पर किया गया। इस अवसर पर संगठन विस्तार के तहत नगर कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा करीब 200 नए शिव सैनिकों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। शिवसेना जिला प्रमुख सोहन सिंह राव के निर्देशानुसार एवं उप जिला प्रमुख अरविंद बंजारा की अध्यक्षता में पाली नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें जितेंद्र सिंह चौहान को नगर प्रमुख, नरेश पंवार एवं ताराचंद सोलंकी को उप नगर प्रमुख तथा नगर संयोजक पद पर मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख सोहन सिंह राव एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शपथ ली कि वे सदैव हिंदू समाज, गौ माता तथा साधु-संतों की सेवा एवं संरक्षण के लिए तत्पर रहेंगे। कार्यालय शुभारंभ के पश्चात आगामी 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की 100वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली विशाल भगवा वाहन रैली को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख अरविंद बंजारा, विनोद कुमार डाबी, विशाल सैनी, मंगलाराम बंजारा, अशोक शर्मा, राजेश प्रजापत, अमित सिंह राव, पंकज पूरी, हिम्मत सिंह, समीर वैष्णव, मोहित शर्मा, दिलीप कुमार, मुकेश मालवीय, दीपक गर्ग, दिलीप परिहार, देवेंद्र सिंह, चंपालाल, योगेश रांकावत, पुरण सेन, धनंजय सेन, नवरतन चौहान, देववर्धन सिंह चंपावत, जितेंद्र प्रजापत, वैभव देवड़ा, ओमप्रकाश प्रजापत, भैरव सिंह इंदा, शंकर कुमावत, महेंद्र शर्मा, लक्की वैष्णव सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।
.png)
Post a Comment