⚡ ब्रेकिंग News

पाली प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन को मिला नया नेतृत्व

रविन्द्र सोनी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, सदस्यों ने जताया पूर्ण विश्वास
पाली प्रिंटिंग प्रेस एवं डिजाइनिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रविन्द्र सोनी के निविरोध निर्वाचन से संगठन में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। अध्यक्ष चुने जाने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य नारायण चौधरी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप भाटी, चंपालाल माली, ओमप्रकाश बागड़ी, पूर्व उपाध्यक्ष अमजद अली, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविन्द सांखला सहित अनेक सदस्यों ने रविन्द्र सोनी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में दीपक देवड़ा, नरेश भाटी, दिनेश सिंह, लादूराम गोलियां, देवाराम बंजारा, दिलीप दवे, माणक चौहान, इन्द्र कच्छवाह, नरेन्द्र तिवाड़ी, महिपाल सिंह, सलीम डायर, जावेद गौरी, किशन चौधरी, रमजान, जितेन्द्र बोथरा, गौतम कुमावत, अभिषेक शर्मा, हितेश शर्मा, आजाद सिंह, राजेश भाटी, लादूराम मेवाड़ा, नितेश, विद्यासागर सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष पद का दायित्व संभालने के बाद रविन्द्र सोनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एसोसिएशन के हित में सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने प्रिंटिंग एवं डिजाइनिंग से जुड़े व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान, नवीन तकनीकों के समावेश, व्यवसायिक विकास और आपसी सहयोग को अपनी प्राथमिकता बताते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प दोहराया उल्लेखनीय है कि रविन्द्र सोनी वर्तमान में जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के पाली जिला अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही वे श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल, पाली के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। सामाजिक, पत्रकारिता एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में उनकी सक्रिय भूमिका उन्हें एक सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...