⚡ ब्रेकिंग News

गौ सेवा का अनुपम उदाहरण जाडन में दुकानों पर लगी गौ सेवा दान पेटियां

गौ माता के संरक्षण को लेकर गौ सेवा समिति जाडन की सराहनीय पहल
जाडन में गौ माता के संरक्षण एवं सेवा को समर्पित गौ सेवा समिति जाडन द्वारा एक अनुकरणीय और प्रेरणादायक अभियान की शुरुआत की गई। समिति के संरक्षक ठा. भवानी सिंह, लक्ष्मण सिंह एवं सचिव गुलशन वैष्णव के निर्देशानुसार तथा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावणा एवं कोषाध्यक्ष श्रीराम वैष्णव के नेतृत्व में आज जाडन क्षेत्र की दुकानों पर गौ सेवा दान पेटियां स्थापित की गईं। गौ माता की सेवा और उनके संरक्षण हेतु समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आमजन को सीधे गौ सेवा से जोड़ा जाए, ताकि छोटे-छोटे सहयोग से बड़ा पुण्य कार्य संभव हो सके। इस अभियान के अंतर्गत जाडन की विभिन्न दुकानों पर गौ सेवा दान पेटियां लगाई गईं, जिससे प्रतिदिन की छोटी-छोटी राशि भी गौ सेवा के लिए उपयोग में लाई जा सके। दान पेटी स्थापना के दौरान समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दलपत सिंह राजपूत, मिश्रीलाल सुथार, पूसाराम मालवीय, श्रीराम वैष्णव, महावीर जैन सदस्य जगदीश प्रजापत, पारसमल मेघवाल, दीपक सरगरा, मनोज चौधरी दिनेश बावरी सहित अन्य गौ सेवक मौजूद रहे। गौ सेवा समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावणा ने बताया कि “गौ सेवा केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। इस अभियान से एकत्र राशि गौ माता के चारा, दवा एवं संरक्षण कार्यों में उपयोग की जाएगी।”यह पहल न केवल गौ माता के संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि सामूहिक प्रयास से बड़े कार्य संभव हैं। बता दें गौ सेवा समिति जाडन की यह मुहिम निश्चित रूप से अन्य क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी और गौ माता के प्रति संवेदनशीलता को और अधिक सशक्त करेगी

Festival विज्ञापन के लिए संपर्क करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...