48 घंटे में अंधी हत्या का पर्दाफाश, पाली पुलिस की बड़ी सफलता
पाली जिले के बाली थाना क्षेत्र में सामने आए सनसनीखेज अंधी हत्या के मामले का पाली पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अनट्रेस हत्या प्रकरण में दो आरोपियों को नामजद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू, आईपीएस ने बताया कि 09 जनवरी 2026 को सेवाड़ी चौकी क्षेत्र में मिठड़ी नदी की रपट के पास एक व्यक्ति का सिर कुचला हुआ शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वृताधिकारी बाली पारसराम चौधरी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। मौके पर एफएसएल, एमओबी, एमआईयू टीम को बुलाकर गहन जांच व साक्ष्य संकलन किया गया। शव से करीब 500 मीटर दूर मिली मोटरसाइकिल के आधार पर मृतक की पहचान सुरेश कुमार (31) पुत्र हंसाराम, निवासी सयदरा फली, कुण्डाल, तहसील बाली के रूप में हुई, जिसकी पुष्टि मृतक के भाई मुकेश कुमार ने की।पुलिस टीम द्वारा साइबर तकनीक, तकनीकी विश्लेषण, सुरागरसी और मनोवैज्ञानिक पूछताछ के जरिए कड़ी मेहनत करते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई गई। पूछताछ में जुर्म कबूल करने पर वनाराम (32) एवं सुरेश कुमार (23) पुत्रगण पुराराम, निवासी उखलियात, थाना बेकरिया (उदयपुर), हाल पीपला, थाना बाली को गिरफ्तार किया गया।
दोनों आरोपियों को प्रकरण संख्या 08/2026, धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। पाली पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका इस कार्रवाई में बाली थाना, सेवाड़ी, बारवा, बिजापुर चौकी, जिला विशेष शाखा एवं साइबर सेल पाली की संयुक्त टीम ने उल्लेखनीय योगदान दिया।
.png)
Post a Comment