पाली जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर ने मोटरसाइकिल चोरी की एक बड़ी वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, आईपीएस ने बताया कि दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी रवि कुमार पुत्र दिलीप, जाति मेघवाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी आईजी वाटिका, पाली द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। प्रार्थी की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस (RJ-22 VS-1459) को अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े राजकीय बांगड़ महाविद्यालय परिसर से चोरी कर लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर एवं पुलिस उप अधीक्षक पाली शहर मदनसिंह चौहान (आरपीएस) के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हनुवंत सिंह सिसोदिया, पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संदिग्ध अशोक की पहचान की गई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।प्रकरण में मुकदमा संख्या 197/2023, धारा 379 भादंसं के तहत दर्ज कर अनुसंधान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक पुत्र डूंगरराम, उम्र 48 वर्ष निवासी जटियों का बास, बिराई थाना खेडापा, जिला जोधपुर
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम: जोराराम, हैड कांस्टेबल सुरज चौधरी, कांस्टेबल (विशेष भूमिका)अमराराम, कांस्टेबल (विशेष भूमिका)राजाराम, कांस्टेबल (सभी पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर, पाली)
जिला पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि ऑपरेशन ‘गुप्त’ एवं ‘प्रहार’ को सफल बनाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद-फरोख्त, परिवहन अथवा वांछित अपराधियों से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना व्हाट्सएप नंबर 8251255006 पर बिना डर व संकोच के साझा करें।
सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। उक्त नंबर की मॉनिटरिंग सीधे पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा की जा रही है।
.png)
Post a Comment