⚡ ब्रेकिंग News

पर्यटन कृषि और उघोग के क्षेत्र में बुन्दी को मिलेगी नई पहचान- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

 न्यू राजस्थान धरा न्यूज  शैलेन्द्र कुमार शर्मा (प्रदेश संयोजक)  कोटा/ बुन्दी नया वर्ष विकास के नए संकल्पों का वर्ष होगा और बून्दी के विकास को लेकर जो हमने प्रयास शुरू किए थे उनके परिणाम आपको नजर आएंगे बून्दी विकास के क्षेत्र में अग्रणी बने पर्यटन नगरी की पहचान देश-दुनिया में स्थापित हो ये हमारा संकल्प है। बून्दी के सर्वांगीण विकास के लिए जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्ययोजना बनाई है और आने वाले समय में बून्दी विकास पर्यटन कृषि और उद्योग के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा गुरूवार को बून्दी में नगर परिषद द्वारा नवनिर्मित टाउन हॉल व विभिन्न सड़कों के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कही बिरला ने कहा कि रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के माध्यम से इको-टूरिज्म के क्षेत्र में बून्दी को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी 2027 में एयरपोर्ट से उड़ान प्रारम्भ होगी इसका लाभ बून्दी के औद्योगिक विकास और पर्यटन को मिलेगा


Post a Comment

Previous Post Next Post
BREAKING NEWS : Loading...

ताज़ा खबरें

राजनीति समाचार
राजनीति समाचार लोड हो रहे हैं...