न्यू राजस्थान धरा न्यूज शैलेन्द्र कुमार शर्मा (प्रदेश संयोजक) कोटा परिवर्तन सेवा संस्थान (रजि.) नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र बून्दी रोड कोटा (राज.) के सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में संस्थान के सभागार में नये वर्ष के स्वागत के लिए परिवर्तन सेवा संस्थान में यहाँ रह रहें समस्त रोगियों एवं यहाँ कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया संस्थान के सचिव कुलदीप अड़सेला ने कार्यक्रम का स्वागत करते हुए इसे निरन्तर जारी रखने का आश्वासन दिया कार्यक्रम में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया समस्त प्रतिभागियों को नशा-मुक्ति की शपथ दिलवाई गई तथा शपथ प्रपत्र भरवाये गये कार्यक्रम का सफल संचालन विष्णु योगी एवं विनोद सैनी द्वारा किया गया अन्त समस्त प्रतिभागियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं दी एवं मिठाई वितरित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया
नववर्ष के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
न्यू राजस्थान धरा न्यूज़ महावीर मालव बारां
0
.png)

Post a Comment